पैन कार्ड खो जाने पर कैसे प्राप्त करे(How get Duplicate Pan card)
वैसे तो आपके सभी दस्तावेज आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। फिर चाहे वह आधार कार्ड हो , वोटर ID कार्ड हो , राशन कार्ड हो , पासपोर्ट हो अथवा Pan Card हो। लेकिन Pan Card आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। यदि आपका Pan Card कहीं खो जाता है , अथवा चोरी हो जाता है। तो आपके आधे से अधिक काम रुक जाएंगे। क्योंकि Pan Card आपके वित्तीय लेन-देन के से संबंधित लगभग सभी कार्यों में काम आता है। अपने बिजनेस और पर्सनल वित्तीय कार्यों के अतिरिक्त आप Pan Card का उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते हैं। Pan Card भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। जो कि एक विशिष्ट पहचान पत्र होता है। जिसे आयकर रिटर्न भरने सैलरी प्राप्त करने और आपके व्यापार से संबंधित सभी लेन-देन में उपयोग होता है। Pan Card की Duplicate/Reprint प्राप्त करने के लिए अप्लाई करना होता है। Pan Card को आधार कार्ड की तरह ही एक से अधिक बार नहीं बनवा सकते हैं। और आधार कार्ड की तरह आप Pan Card का Duplicate/Reprint ऐसे नहीं निकाल सकते। आप को आयकर विभाग में ही एप्लीकेशन देना होगा। तभी आपको डुब्लीकेट Pan Card प्रिंट क...