Sukanya Samriddhi Scheme New Update 2020
सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारम्भ
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 22 जनवरी
2015 को
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत किया गया था |इस योजना के अंतर्गत देश की बेटियों
के लिए बचत खाता खोला जाता है |इस योजना को सुकन्या समृद्धि खाता भी कहते है |इस योजना के
तहत 10 साल से कम आयु की कन्याओ का खाता पोस्ट ऑफिस ,राष्ट्रीय बैंक
,अन्य एजेंसी के
खोला जा सकता है |प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Sukanya
Samriddhi Yojana 2020 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रकिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि
आपके साथ साझा करने जा रहे है|
Sukanya Samriddhi Yojana 2020
हमारे
देश के जो लोग अपनी बेटी की पढाई और शादी के लिए पैसे जमा करने के लिए खाता खोलना
चाहते है तो वह पोस्ट ऑफिस ,अन्य एजेंसी में न्यूनतम 250 रूपये में बचत खाता
खोल सकते है और अधिकतम 1 . 5 रूपये रूपये जमा कराये जा सकते है | अपनी बेटी के भविष्य
को सुरक्षित कर सकते है |इस Sukanya Samriddhi Yojana के शुरुआती दौर में 9 .1
% अंतर
वार्षिक दर पेशकश की गयी थी लेकिन अब बेटियों को बचत राशि पर
8 .6 % ब्याज
दर प्रदान करती है | Sukanya Samriddhi Yojana 2020 देश के उन लोगो इ लिए
अच्छी स्कीम है जिनकी आमदनी बहुत कम है |
Sukanya
Samriddhi Scheme New Update
देश में कोरोना वायरस
की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था की आर्थिक गतिविधियों पर काफी प्रभाव पड़ा है आरबीआई
की तरफ रेपो रेट घटाए जाने के बाद सरकार ने एसएसवाई सहित छोटी बचत योजनाओं के लिए
पिछले महीने ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की।इस योजना के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रिकरिंग
डिपॉजिट (आरडी) और टाइम डिपॉजिट पर 1-3 साल की ब्याज दरों
में 1.4 फीसदी की कमी की गई, पीपीएफ और एसएसवाई
में 0.8 फीसदी की कटौती की गई। इससे आपकी बेटी के लिए मैच्योरिटी राशि में
कमी आएगी।इस Sukanya Samriddhi Scheme के अंतर्गत ब्याज दर
कम होने के बाद लाभार्थी के खातों में दी जाने वाली ब्याज की वार्षिक दर पहले के 8.4 प्रतिशत की तुलना में
7.6 प्रतिशत रह गई है।
सुकन्या
समृद्धि योजना में
किये गए बदलाव
इस
योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पांच बदलाव किये गए है । जिसके बारे में जानना आपको
बहुत ज़रूरी है । हमने इन पांच बदलाव के बारे में नीचे दी गयी है । आप इस सूचनाओं
को ध्यानपूर्वक पढ़े ।
डिफॉल्ट अकाउंट पर अधिक ब्याज दर
Sukanya Samridhi Yojana के अंतर्गत अगर कोई
व्यक्ति सुकन्या समृद्धि अकाउंट में न्यूनतम 250 रूपये की धनराशि एक
वर्ष में जमा नहीं करता है तो उसे डिफॉल्ट अकाउंट माना जाता है। सरकार द्वारा 12 दिसंबर,
2019 को
अधिसूचित नए नियम के मुताबिक, अब ऐसे डिफॉल्ट अकाउंट में जमा
रकम पर वही इंट्रेस्ट रेट दिया जायेगा जो इस योजना के तहत तय किया गया है ।इसके
साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना खाते पर 8.7% तो पोस्ट ऑफिस बचत
खाते पर 4% की ब्याज दर मिलेगी ।
प्रीमैच्योर अकाउंट क्लोज करने के नियम में बदलाव
इस
नए नियम के अनुसार इस योजना के अंतर्गत बच्ची की मौत होने या सहानुभूति के आधार पर
अकाउंट को परिपक्वता अवधि से पहले बंद किया जा सकता है। सहानुभूति का तात्पर्य उस
स्थिति से है, जिसमें
अकाउंट होल्डर को जानलेवा बीमारी का इलाज कराना हो या अभिभावक की मौत हो गई हो।ऐसी
स्थिति में बैंक अकाउंट को परिपक्वता अवधि से पहले बंद कर सकते है ।
अकाउंट का संचालन
इस
योजना के तहत सरकार के नए नियमों के अनुसार जिस बच्ची के नाम से अकाउंट है, वह जबतक 18 साल की नहीं हो जाती
तबतक अपने खाते का संचालन अपने हाथ में नहीं ले सकती है, जबकि पहले यह आयु 10 साल थी। जब बच्ची 18 साल की हो जाएगी, तो अभिभावक को बच्ची
से संबंधित दस्तावेज पोस्ट ऑफिस में जमा कराना होगा।
दो बच्चियों से अधिक का खाता खुलवाना
इस
योजना के अंतर्गत नए नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्तियों अपनी दो बेटियों से अधिक
का अकाउंट खुलवाने के लिए अतिरिक्त दस्तावेज जमा कराने होंगे ।अब आपको बेटी के
बर्थ सर्टिफिकेट के साथ एक हलफनामा भी देना आवश्यक है ।
अन्य बदलाव
Sukanya Samridhi Yojana के नियमों में
उपरोक्त बदलावों के अलावा कुछ नए प्रावधान जोड़े गए हैं, जबकि कुछ हटाए गए
हैं। इनके बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है।जैसे ही इसके बारे में कुछ
जानकारी हमे मिल जाएगी हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे ।
सुकन्या समृद्धि योजना 2020 का उद्देश्य
सुकन्या समृद्धि
योजना 2020 का उद्देश्य लड़कियों
को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना और विवाह योग्य होने पर पैसो की कमी न आने
देना |देश
के गरीब लोग बचत खाते में अपनी बेटी की पढाई और शादी में होने वाले खर्च को आसानी
से पूरा कर सकते है और अपनी बेटी का खाता न्यूनतम 250 रूपये में बैंक में
खुलवा सकते है |इस SSY 2020 से देश की लड़कियों
को प्रोत्साहन मिलेगा और वह आगे बढ़ पायेगी |इस योजना के ज़रिये
लड़कियों की भ्रूण हत्या को रोकना |
Comments
Post a Comment