पैन कार्ड खो जाने पर कैसे प्राप्त करे(How get Duplicate Pan card)


वैसे तो आपके सभी दस्तावेज आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। फिर चाहे वह आधार कार्ड हो, वोटर ID कार्ड हो, राशन कार्ड हो, पासपोर्ट हो अथवा Pan Card हो। लेकिन Pan Card आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। यदि आपका Pan Card कहीं खो जाता है, अथवा चोरी हो जाता है। तो आपके आधे से अधिक काम रुक जाएंगे। क्योंकि Pan Card आपके वित्तीय लेन-देन के से संबंधित लगभग सभी कार्यों में काम आता है।
अपने बिजनेस और पर्सनल वित्तीय कार्यों के अतिरिक्त आप Pan Card का उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते हैं। Pan Card भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। जो कि एक विशिष्ट पहचान पत्र होता है। जिसे आयकर रिटर्न भरने सैलरी प्राप्त करने और आपके व्यापार से संबंधित सभी लेन-देन में उपयोग होता है।
Pan Card की Duplicate/Reprint प्राप्त करने के लिए अप्लाई करना होता है। Pan Card को आधार कार्ड की तरह ही एक से अधिक बार नहीं बनवा सकते हैं। और आधार कार्ड की तरह आप Pan Card का Duplicate/Reprint ऐसे नहीं निकाल सकते। आप को आयकर विभाग में ही एप्लीकेशन देना होगा। तभी आपको डुब्लीकेट Pan Card प्रिंट करके भेजा जाएगा।
ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन Online Duplicate Pan Card प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन देने में सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है। कि आपको Pan Card नंबर की आवश्यकता होती है। क्योंकि आपका Pan Card खो गया है। तो आपके पास Pan Card नंबर होना बहुत मुश्किल है। हो सकता है, आपके पास Pan Card की फोटो कॉपी रखी हो। तो यह अच्छी बात है। लेकिन यदि आपके पास Pan Card की फोटो कॉपी भी नहीं है। तब आपके लिए यहां पर प्रॉब्लम हो जाती है।
लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम यहां पर आपको बताने वाले हैं। कि आपका Pan Card खो जाने पर अपने Pan Card नंबर को कैसे प्राप्त कर सकते हैं। और कैसे आप ऑनलाइन घर बैठे ही Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। यहां पर हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। जिसका उपयोग करके आप अपना खोया हुआ Pan Card कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
पैन कार्ड का तो आप सभी लोग उपयोग करते हैं। लेकिन Pan Card के बारे में जानकारी होना भी आवश्यक है। बात करें Pan Card के बारे में तो Pan Card का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है। Pan Card का उपयोग वित्तीय लेन-देन में किया जाता है। Pan Card को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। और आज हर एक नागरिक के लिए यह आवश्यक हो चुका है। Pan Card का उपयोग विशिष्ट पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है।
आजकल Pan Card इनकम टैक्स रिटर्न भरने में अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही यदि आप किसी बैंक नया अकाउंट ओपन करना चाहते हैं। तो भी आपको अनिवार्य रूप से Pan Card की आवश्यकता होती है। इसलिए Pan Card आज हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। जिसकी आवश्यकता आज हर एक भारतीय नागरिक को है।
यदि आपका Pan Card खो गया है। अथवा चोरी हो गए हैं। तो आप अपने Pan Card नंबर को नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके पता कर सकते हैं।
Pan Card नंबर को पता करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना होगा।
वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको Quick Links के सेक्शन में Know Your Pan/TAN/AO ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
·         जैसे आप Know Your PAN/TAN/AOऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
·         इस पेज पर आपको अपने कुछ जरूरी जानकारी भरना होगा।

·         यहां पर आपको अपना सरनेम, मिडिल नेम, फर्स्ट नेम, स्टेटस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर भरना होगा। जिसके पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
·         जैसे आप उस समय बटन पर क्लिक करेंगे। आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • वन टाइम पासवर्ड यहां पर दिए गए बॉक्स में इंटर करना होगा। और फिर वैलिडिट Option पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप डेट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके Pan Card से संबंधित जानकारी ओपन होकर आ जाएगी।
यहां पर आपको आपका Pan Card नंबर, आपका फर्स्ट नाम, आपका मिडिल नाम, आपका सरनेम आप इंडियन सिटीजन है, या नहीं आदि की पूरी जानकारी प्राप्त होगी।
ऐसा नहीं है कि आप जब चाहे तब और Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन कर दें। Online Duplicate Pan Card बनवाने के लिए आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं। Online Duplicate Pan Card खो जाने पर, चोरी हो जाने अथवा Pan Card के खराब हो जाने या फिर Pan Card के टूट जाने की स्थिति में कर सकते हैं।
Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनको आप अपने पास पहले से एकत्र करके रख लें
·         एड्रेस प्रूफ
·         ID प्रूफ
·         जन्मतिथि का प्रूफ
·         डिजिटल फोटो और
·         डिजिटल सिग्नेचर


ऊपर बताए गए तरीके से आप अपना Pan Card नंबर और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Pan Card नंबर प्राप्त होने के पश्चात आप Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए क्या रहेगा। आप इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके पश्चात आप Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Online Duplicate Pan Card प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
·         वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात यदि आपका इस वेबसाइट पर पहले से ही अकाउंट है। तो रजिस्टर वाले आप्शन पर क्लिक करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। और यदि आपका अकाउंट नहीं है। तो Apply Online select पर क्लिक करके यहां पर पहुंचे गई सभी जानकारी को भरना होगा। और अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
·         यहां पर ध्यान रखें Application Type में changes or correction in existing PAN data/Reprint of PAN data (no changes in existing pan data) को सेलेक्ट करना है। और कैटेगरी में यदि आपका व्यक्तिगत Pan Card है। तो व्यक्तिगत के लिए Individual और बाकी आपका जिस टाइप का हो, कंपनी एसोसिएटेड आदि को सेलेक्ट करें।
  • Applicant Information में लास्ट नाम, फर्स्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल ID, मोबाइल नंबर भरें। और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सबमिट  बटन पर क्लिक करेंगे। आपको token number नंबर प्रदान किया जाएगा। आपको token number नंबर को कहीं पर लिखकर रख लेना है। क्योंकि टोकन नंबर आपको आगे लॉगिन करने के लिए काम आएगा।
  • इसके पश्चात आप नीचे दिए गए Continue With PAN Application Form पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहां पर आप Submit Digitally through e-KYC & e-Sign (paperless) का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। यदि आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं। तो आपको कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना पड़ेगा। आप का सारा काम आधार कार्ड के द्वारा ही हो जाएगा।
  • इसके साथ ही आप चाहे तो दूसरा ऑप्शन भी एक सेलेक्ट कर सकते हैं। जिसमें आपको सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपका परमानेंट अकाउंट नंबर यानी Pan Card पहले से भरा हुआ दिखाई देगा। साथ ही आपका आधार कार्ड नंबर भी पहले से ही भरा हुआ मिलेगा।
  • इसके साथ ही आप की सभी जानकारी पहले से ही भरी हुई दिखाई देंगी। पेरेंट्स नेम सेक्शन में आपको अपने पिता जी का सरनेम भरना होगा। यदि पहले से भर कर नहीं आता है। आपको अपने सभी जानकारी को चेक करना है। उसके पश्चात नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके पास सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर एड्रेस फॉर कम्युनिकेशन के बारे में पूछा जाएगा। यहां पर आपको कुछ भी चेंज नहीं करना है। और आपको कंट्री कोड में इंडिया को सेलेक्ट करना है। और आपको अपना मोबाइल नंबर चेक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अगले सेक्शन में प्रूफ ऑफ Pan Card की ऑप्शन में “copy of PAN card” ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। और Declaration details में अपना नाम, प्लेस आदि एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात अब आपको इनकम टैक्स विभाग द्वारा ली जाने वाली फीस को जमा करना होगा। यहां पर दिखाई गई सभी जानकारी को चेक करना है। यदि सब जानकारी सही है। तो आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको  इनकम टैक्स विभाग द्वारा निर्धारित की गई फीस को पे करना होगा।
  • आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, आईएमपीएस आदि किसी माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं। फीस का भुगतान करने के पश्चात आपके सामने सक्सेसफुल पेमेंट की स्लिप दिखाई देगी  और नीचे कंटिन्यू आप्शन दिखाई देगा। आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे। आपको अपना आधार कार्ड Authenticate करना होगा। इसलिए आप और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे। आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। आपको वह वन टाइम पासवर्ड यहां दिए गए बॉक्स में भरना होगा। और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपका एप्लीकेशन Online Duplicate Pan Card के लिए पूर्ण हो जाएगा। अब यहां पर आपको एक  Acknowledgement slip भी प्रदान की जाएगी। इस स्लिप को  आप को प्रिंट करके अथवा अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर सेव करके रख लेना है।
  • इसके माध्यम से आप अपने Pan Card को ट्रैक कर सकते हैं।
  • अगर पोस्ट पसंद आया है तो शेयर जरुर करे






Comments

Popular posts from this blog

ई-आधार कार्ड क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करे

आपकी बेटी हमारी बेटी(Apki Beti Hamari Beti) स्कीम के बारे मे जाने पूरी जानकारी