अपने ब्लॉग को डिज़ाइन कैसे करे ओर अपने ब्लॉग पर ad कैसे चलवाये


अगर अपने हाल ही में अपना नया ब्लॉग बनाया है तो आपके मन अब यह सवाल ज़रूर आता है कि Blog बनाने के बाद क्या-क्या करें ताकि आप भी ब्लॉग बनाकर उसे पैसे कमा सकें और एक सफ़ल ब्लॉगर बन सकें।
आज इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीक़े उपलब्ध है जिसमें से ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने का तरीका बहुत अच्छा माना जाता है लेक़िन अगर आप यह सोच रहे है कि केवल ब्लॉग बनाने के बाद ही आप पैसे कमाना शरू कर सकते है तो आप ग़लत सोच रहे है।
क्योंकि केवल आप Blog Create करके उसे पैसे नही कमा सकतें इसलिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग को पूरी तरह से तैयार करना पड़ता है ताकि आप अपने ब्लॉग को Google Adsense Approve के बाद उस पर विज्ञापन लगा सकें।
अक्सर नये blogger को यह जानकारी नही होती की नया ब्लॉग बनाने के बाद क्या करते है ताक़ि आप ब्लॉग से पैसे कमा सकें और एक Successful Blogger बन सकें आज हम आपको ब्लॉग बनाने के बाद क्या करते है इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।

Blog बनाने के बाद क्या-क्या करें

वैसे तो इंटरनेट पर Blogging के बारे में बहुत सारे आर्टिकल देखने को मिल जाते है लेक़िन किसी ब्लॉग पर आपको पूरा Blogging Course नही मिलता है और अगर मिलता है तो पता नही लगता कि किसी Blog Topic के बाद कौनसा Topic आता है चूंकि हम नये Blogger होते है।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपकों ब्लॉग बनाने के बाद क्या-क्या करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी देने का प्रयास करेगें तो चलिये आगे बढ़ते है।

1. Change Blog Template

जब आप कोई नया blog Create करते है तो आपको default Blog Template मिलती है जिसे आपकों सेलेक्ट करना पड़ता है लेक़िन आप अपनी Blog Template Change कर सकते है और अपने ब्लॉग को Professional Blog की तरह डिज़ाइन कर सकते है।
गूगल पर आपको बहुत सारी free Theme/Template मिलती है जिनका इस्तेमाल से आप ब्लॉग को अच्छी तरह डिज़ाइन कर सकते है या फ़िर आप Blog Paid Theme का इस्तेमाल कर सकते है।

2. Create Blog Logo

हर Blog/Website का अलग-अलग Logo होता है जो उसके ब्लॉग की पहेचान होता है इसलिए ब्लॉग बनाने के बाद अपने ब्लॉग के लिए के यूनिक Logo design करें जो आपके ब्लॉग को Represent करें।

3. Create Blog Feicon

Blog Logo की तरह ही आपके ब्लॉग पर Feicon होता है जिसे लगाना बहुत आवस्यक होता है क्योंकि यह आपके ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाता है।

4. Customize Blog Menu

जब आप अपने Blog Theme/Template बदलते है उसके बाद आपको Blog Menu को Customize करना है और Menu पर अपने Blog category और लिंक add करने है

5. Customize blog Header/Footer

Blog Theme बदलने के बाद Header/Footer में Extra लिंक आ जाते है जिनको आपको अपने अनुसार Customize करना है या फिर extra लिंक को डिलीट कर दें।

6. Add/Remove Widget

जब आप नया Blog Create करते है तो उसमें बहुत सारी Widget होती है जो आपके Blog Speed को कम करती है इसलिए आपको इन Extra Widget को Remove कर देना है और सिर्फ़ उन्ह Widget को Add करना है या फिर रखना है जो आपके ब्लॉग के लिए ज़रूरी है।

7. Blog Basic settings

Blog Create करने के बाद आपको ब्लॉग की Basic Setting को करना है जैसे Blog Description, Meta Tag, Search Preferences, Comment Setting इत्यादि।

8. Create Blog Important Page

हर ब्लॉग पर आपको important page देखने को मिल जाते है जो Google Adsense Approval के लिए हर ब्लॉग पर आवस्यक होते है

Comments

Popular posts from this blog

ई-आधार कार्ड क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करे

आपकी बेटी हमारी बेटी(Apki Beti Hamari Beti) स्कीम के बारे मे जाने पूरी जानकारी

पैन कार्ड खो जाने पर कैसे प्राप्त करे(How get Duplicate Pan card)