क्रेडिट कार्ड को किस प्रकार कैंसिल करवा सकते है
क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1
क्रेडिट
कार्ड cancel
कराने
से पहले अपने reward
points का
प्रयोग करें।
कार्ड
cancel
होने
के बाद आप reward
points का
उपयोग नहीं कर पाएंगे। क्रेडिट कार्ड पर खर्चा
करने पर आपको reward
points मिलते
हैं|
इन reward points का इस्तेमाल आप कुछ सामान
खरीदने में या बिल के भुगतान में प्रयोग कर सकते हैं| इन
पॉइंट्स को बेकार न जाने दें और कार्ड रद्द (cancel) करने
से पहले इनका इस्तेमाल करें|
2
क्रेडिट
कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करें।
जब
तक पूरे बिल का भुगतान नहीं होगा, क्रेडिट कार्ड बंद नहीं हो सकता| कई बार लोग गुस्से में
क्रेडिट कार्ड फेंक देते हैं और सोचते हैं की अगर इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो कोई फर्क नहीं पड़ता| ऐसा करने पर परेशानी हो
सकती है। अगर पूरे बिल का भुगतान
नहीं करेंगे,
तो
बकाया राशि आपके कार्ड में दिखती रहेगी| ब्याज, पेनल्टी और वार्षिक शुल्क भी लग सकता है| आपका क्रेडिट
स्कोर खराब हो सकता है| खराब क्रेडिट स्कोर के साथ
आपको नया लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में परेशानी होगी|
3 कार्ड रद्द करने के बाद
ऑटो-डेबिट निर्देश बदलने होंगे।
कई
बार हम लोग अपने बिल और इंश्योरेंस प्रीमियम के भुगतान क्रेडिट-कार्ड के auto-debit पर डाल देते हैं| ऐसे में बिल या प्रीमियम
राशि अपने आप ही आपके क्रेडिट कार्ड से कट जाती है। आप बाद में क्रेडिट कार्ड के
बिल में इसका भुगतान कर देते हैं| अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड
बंद कर रहे हैं, तो auto-debit
किसी और बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड पर ट्रान्सफर कर दें| ध्यान दें अगर किसी वजह आप
इंश्योरेंस का पेमेंट चूक गए, तो बीमा कंपनी आपका बीमा रद्द कर सकती है और
आपका क्लेम रिजेक्ट कर सकती है|
अपना क्रेडिट कार्ड कैसे रद्द करें? (How
to cancel Credit Card?)
बकाया
राशि का भुगतान करने के बाद आपको बैंक को अपना निर्णय बताना होगा। यदि आप बैंक को कार्ड बंद
करने के लिए कहते हैं,
तो
बैंक आपको पहले बकाया राशि का भुगतान करने को कहेगा।
बैंक
आपको क्रेडिट कार्ड बैंक करने से रोकने के लिए कई प्रकार के प्रलोभन दे सकता है| आपके शुल्क माफ़ कर सकता है| आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ा
सकता है|
आपको
कोई और बेहतरीन कार्ड दे सकता है| आपको निर्णय लेना होगा की
आप क्या करना चाहते हैं|
अगर
क्रेडिट कार्ड करने का फैसला कर लिया है, तो:
1.
आप बंद फॉर्म भर सकते हैं और बैंक को भेज
सकते हैं।
2.
आप customer care में कॉल कर सकते हैं और
उन्हें क्रेडिट कार्ड बंद करने को कह सकते हैं।
3.
आप क्रेडिट कार्ड बंद करने का अनुरोध बैंक की
मोबाइल ऐप (mobile
app) से
भी कर सकते हैं।
4.
आप कार्ड को बंद करने के लिए बैंक को एक
ई-मेल भेज सकते हैं।
5.
बैंक की वेबसाइट पर जा कर क्रेडिट कार्ड
बंद/रद्द कर सकते हैं|
आपको
इस सम्बन्ध में कोई ई-मेल या SMS भी मिलना चाहिए| सब कुछ ठीक रहा, तो कुछ ही समय में आपका
क्रेडिट कार्ड cancel
हो
जाएगा|
कैसे सुनिश्चित करें की आपका क्रेडिट कार्ड cancel/रद्द
हो गया है?
1.
आपके पास क्रेडिट कार्ड cancel/रद्द/बंद होने के confirmation (पुष्टिकरण) का SMS या ई-मेल आया है| ऐसी ई-मेल या SMS को संभाल कर रखें|
2.
आपको नियमित तौर पर अपना क्रेडिट स्कोर और
क्रेडिट रिपोर्ट चेक करना चाहिए| आपको ऐसा करने के लिए पैसे खर्च करने की
ज़रुरत भी नहीं है|
आप
हर वर्ष अपनी क्रेडिट रिपोर्ट फ्री में
डाउनलोड कर सकते हैं| आपकी क्रेडिट रिपोर्ट आपके
सभी लोन और क्रेडिट कार्ड का विवरण प्रदान करती है। यह चेक करने के लिए की
आपका क्रेडिट कार्ड सक्रीय है या बंद है, क्रेडिट कार्ड बंद करने के कुछ महीने बाद आप
अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें। यदि क्रेडिट कार्ड खाता
अभी भी सक्रिय दिखाया गया है, तो
आपको बैंक से बात करें। यदि खाता बंद दिखाया गया है, तब आपका खाता वास्तव में
बंद हो गया है। इस रिपोर्ट को संभाल कर
रखें।
Comments
Post a Comment