क्रेडिट कार्ड को किस प्रकार कैंसिल करवा सकते है
क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान 1 क्रेडिट कार्ड cancel कराने से पहले अपने reward points का प्रयोग करें। कार्ड cancel होने के बाद आप reward points का उपयोग नहीं कर पाएंगे। क्रेडिट कार्ड पर खर्चा करने पर आपको reward points मिलते हैं | इन reward points का इस्तेमाल आप कुछ सामान खरीदने में या बिल के भुगतान में प्रयोग कर सकते हैं | इन पॉइंट्स को बेकार न जाने दें और कार्ड रद्द ( cancel) करने से पहले इनका इस्तेमाल करें | 2 क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान करें। जब तक पूरे बिल का भुगतान नहीं होगा , क्रेडिट कार्ड बंद नहीं हो सकता | कई बार लोग गुस्से में क्रेडिट कार्ड फेंक देते हैं और सोचते हैं की अगर इस्तेमाल नहीं कर रहे , तो कोई फर्क नहीं पड़ता | ऐसा करने पर परेशानी हो सकती है। अगर पूरे बिल का भुगतान नहीं करेंगे , तो बकाया राशि आपके कार्ड में दिखती रहेगी | ब्याज , पेनल्टी और वार्षिक शुल्क भी लग सकता है | आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है | खराब क्रेडिट स्कोर के साथ आपको नया लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में पर...