हरियाणा सरकार कर रही गरीबो व मजदूरो की हर संभव मदद
11.
हरियाणा
बोर्ड ऑफ़ कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों को 4500 रूपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है।अब तक 3.50 लाख से अधिक श्रमिकों को 70 करोड़ रूपए से अधिक की राशि दी जा
चुकी है।
22.
लॉकडाउन के
दौरान मुख़्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत रजिस्टर्ड 6 लाख
से अधिक परिवारों के बैंक अकाउंट में प्रति परिवार 4000 रुपये की
सहायता राशि प्रदान की जा रही है। अब तक 211 करोड़ रूपए से अधिक की राशि भेजी जा
चुकी है।
33.
हम पूरे
क्षेत्र को 3 क्षेत्र में बांटकर योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे ताकि
लॉकडाउन की वजह से किसान, श्रमिक एवं अन्य लोगों को परेशानी ना हो
44.
ऐसे क्षेत्र
जहाँ कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप सबसे ज्यादा है उसे Red Zone में रखा जायेगा
55. रबी की
फसलों को सुविधाजनक बनाने हेतु ई-खरीद पोर्टल https://fasalhry.in पर करवाएं
पंजीकरण - पंजीकृत किसानों को खरीद में मिलेगी प्राथमिकता



Comments
Post a Comment