लॉकडाउन के दौरान गांवों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को आसान बनाने के लिए लांच होगा ग्रामीण ई-स्टोर ऐप
लॉकडाउन के दौरान गांवों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को आसान बनाने के लिए लांच होगा ग्रामीण ई-स्टोर ऐप
सरकार ग्रामीण ई-स्टोर लांच करने जा रही है .ग्रामीण ई-स्टोर एक एप होगा जिसकी सहायता से गाँव मे रहने वाले लोग अपनी जरुरत का सामान घर पर ही मंगवा सकते है .इस काम मे कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC ) से जुड़े विलेज लेवल वी एल ली VLE की सहायता ली जायेगी.
मुख्य बाते :-
1 .एक या दो दिन मे ये एप लोन्च कर दिया जयेगा .
2 .यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध रहेगा
3 .इस एप से आप किरयाना सामान घर पर ही मंगवा सकेगे .
4. सामान पहुचाने की जिम्मेदारी VLE की होगी .
5. स्टार्टिंग मे 10000 VLE जुड़ने की संभावना है

Comments
Post a Comment