यू -TUBE अकाउंट किस प्रकार बनाते है


Youtube  दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing Plateform है जिस पर कोई भी अपना एक
Youtube Channel बनाकर video upload कर सकता है और इसकी सबसे खास बात ये है
 कि आप इसे पैसे भी कम सकते है वो भी लाखों में यह भी हकीकत है।

आज हर Smartphone इस्तेमाल करने वाला Youtube पर online video देखने मे काफी 

समय व्यतीत करता है क्योंकि आज internet सस्ता और उसकी रफ़्तार तेज हो चुकी है 

इसी कारण Youtube channel बनाकर वीडियो अपलोड करने वालो की सँख्या भी बढ़ चुकी है।
Youtube न केवल दुनिया का सबसे बड़ा video sharing platform है बल्कि यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine भी है। जहां हर रोज लाखो लोग अपनी जरूरत की information को सर्च करते है।
ऐसे में अगर आपके पास कुछ ऐसे knowledge है जिसे आप पूरी दुनिया के साथ Share करना चाहते है तो आप अपना एक Youtube channel बनाकर ऐसा कर सकते है और इसके बदले पैसे भी कमा सकते है।
YouTube Channel क्या है
Youtube गूगल की सर्विस है जिसे गूगल ने 2006 में खरीद था। यह भी एक Social Networking website है जिस पर आप केवल वीडियो अपलोड कर सकते है। इसके लिए आपको Youtube पर Account बनाना पड़ता है जिसे Youtube channel कहते है।
जो लोगो Youtube पर वीडियो अपलोड करने के लिए video Create करते है उन्हें Youtuber कहा जाता है। Youtube पर Channel बनाना बिल्कुल free है इसके लिए आपको कोई पैसे ख़र्च नही करना पड़ता लेकिन आपके पास एक Gmail Account होना बहुत जरूरी है। जिसकी मदत से आप youtube channel बना सकते है।
Youtube channel kaise banaye Step By Step Guide
Youtube channel बनाने के लिए आप Mobile और computer का इस्तेमाल कर सकते है। परंतु अगर आप एक प्रोफेशनल Youtube channel बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको laptop या computer की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास मौजूद है तो आप हमारे द्वारा बताए गये Step को follow करें।
Step-1
सबसे पहले YouTube.com पर जाये
Step-2
जैसे ही आप youtube पर जाते है तो आपको कोने में Sign in बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
Step-3
इसके बाद आप अपने Gmail Account से इसमे login करें
Step-4
जैसे ही आप इसमे login करते है तो आपके Gmail id और Google+ Profile के अनुसार Youtube Channel Name fill हो जाता है अगर आप इसी नाम से Youtube channel बनाना चाहते है तो “Create Channel” पर क्लिक करें आपका channel बन जायेगा।
Step-5
अगर आप अपने Youtube channel का नाम कुछ और रखना चाहते है तो आपको “use a business or other Name” पर क्लिक करें
Step- 6
अब अपनी मनपसंद का Youtube channel Name डाले और create channel पर क्लिक करें

Professional Youtube Channel कैसे बनायें

ऐसे आप अपना एक Youtube channel बना सकते है यह बहुत आसान है इसके लिए आपको सिर्फ़ 5 मिनट का समय लगता है और आपका चैनल बनाकर तैयार हो जाता है अब बात आती है कि अपने चैनल को professional कैसे बनायें।

सबसे पहले आपको channel के लिए एक Logo तैयार करना है जो आपके channel को प्रोफेशनल बनाता है इसके लिए आप internet पर मौजूद website और App का इस्तेमाल कर सकते है।

Youtube channel art

जब आपके चैनल पर कोई आता है तो उसे सबसे पहले channel art नज़र आता है इसलिए अपने Youtube channel के लिए channel art design करे। channel art का size 2560px X 1440px का बनाये और इसके लिए आप Computer में Paint का इस्तेमाल कर सकते है।

Youtube channel intro

एक प्रोफेशनल चैनल के लिए channel intro होना बहुत आवश्यक है। जिसे आपके channel का logo और नाम दोनों होना चाहिए जिसे वीडियो देखने वालों को आपके चैनल का नाम याद हो जाये

Youtube channel about

अपने चैनल के बारे में बताये की आप इस चैनल पर किसी तरह की वीडियो अपलोड करते है और आपके चैनल से किसी भी प्रकार से जुड़ने या सुजाव देने के लिए अपनी email address को भी मेंशन करें।

Links

अपने चैनल पर आप अपने social media जैसे facebook, instagram, tweeter, जैसे लिंक दे ताकि आपके Subscriber आपको फॉलो कर सके और अगर आपकी कोई Website है तो आप उसका लिंक भी दे जिसे आपकी website को Youtube से traffic मिले।







Comments

Popular posts from this blog

पैन कार्ड खो जाने पर कैसे प्राप्त करे(How get Duplicate Pan card)

आपकी बेटी हमारी बेटी(Apki Beti Hamari Beti) स्कीम के बारे मे जाने पूरी जानकारी

HARYANA E-DISHA CENTER ALL SERVICES AND REQUIREMENT DOCUMENTS